शुक्रवार, 17 जून 2016

शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें जिससे आप पर उनकी कृपा बनी रहे


शनि देव को गरीबो और जरूतमंदों की मदद करना पसंद है इसलिए जितना ज्यादा आप दूसरों की मदद करेंगे उतना ही शनिदेव आप से खुश रहेंगे। जितना आपसे हो सके उतना आप गरीबो मै पैसा ,कपड़ा और भी जरूरत की चीजे दान करें। शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए हर शनिवार को नहा कर काले रंग के कपड़े पहन कर   शनिदेव की पूजा करने से बहुत खुश होते है साथ ही शनिदेव की कृपा सदा बनी रहती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें