वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने का सरल उपाय****
शादी के बाद कई बार यह देखने में आता है ,कि शुरुआती कुछ समय तक तो पति -पत्नी में प्रेम बना रहता है ,लेकिन कुछ समय बाद ही उनके बीच आपसी झगड़े बढ़ने लगते है। ऐसे में घर में अक्सर कलह की स्थितियां बनती है ,और वैवाहिक जीवन लगभग ख़राब हो जाता है।
यदि आपके घर में इस तरह की स्थति है तो आप नीचे दिये उपायों को अपनाए और अपनी समस्या से निजात पा सकते है। उपाय द्वारा आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाएं -
१ - पति -पत्नी में अत्यंत कलह की स्थिति में यह उपाय करें -
सूर्योदय से उठकर स्न्नान कर लें।
इसके बाद किसी भी शिव मंदिर में जाएं
और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए पूरी श्रद्धा पूर्वक नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें।
मंत्र है -
ओम नमः संभवाय च मयो भवाय च नमः
शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।
२ - सुबह उठकर स्नान के बाद किसी एकांत जगह आसन बिछा लें ,
अब उस आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ जाए ,
सामने मां पार्वती की तस्वीर या प्रतिमा रखें ,
श्रद्धा के साथ २१ बार नीचे लिखे मंत्र का जाप करें -
अक्ष्यौ नौ मधुसंकाशे अनीकं नौ समंजनम।
अंतः मां हदि मन इन्नो सहासति।
पंडितों के अनुसार इस मंत्र द्वारा अतिशीघ्र परिणाम प्राप्त होते है और जीवन में सुख -शांति का वास होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें