सबसे पहले आप ताले की दुकान पर किसी भी शुक्रवार को जाएं और एक स्टील या लोहे का ताला खरीद लें। लेकिन ध्यान रखें ताला बंद होना चाहिए खुला ताला नहीं। ताला खरीदते समय उसे न दुकानदार को खोलने दें और न आप खुद खोले। ताला सही है या नहीं यह जांचने के लिए भी न खोलें। बस बंद ताले को खरीदकर लें आएं।
उस ताले को एक डिब्बे में रखे और शुक्रवार की रात को ही अपने सोने वाले कमरे में बिस्तर के पास रख लें। शनिवार सुबह उठकर स्न्नान आदि से निवृत होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले ,बिना पलटे वापस अपने घर आ जाये।
विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलकर आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा। यह जाना -माना प्रयोग है अपनी किस्मत चमकाने के लिए इसे अवश्य आजमाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें