यदि आप मालामाल होना चाहते है तो काली मिर्च के ५ दानें लें और उन्हें अपने सिर पर से ७ बार वार लें। इसके बाद किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर चारों दिशाओं में ४ दाने फेंक दें। इसके बाद ५ वे दाने को ऊपर आसमान की और फेंक दें। इसके बाद चौराहे से पुनः लौटते वक्त पीछे पलटकर न देखें। माना जाता है कि इस उपाय से अचानक धन प्राप्ति के योग बनते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें