सोमवार, 27 जून 2016

काली हल्दी का प्रयोग करके आप किन समस्याओं से निजात पा सकते है अवश्य पढ़े यह रोचक जानकारी


 


काली हल्दी का प्रयोग करके आप  किन -किन समस्या को कम कर सकते है ****

१  - धन रखने के स्थान पर काली हल्दी स्थापित कर दें ,धन लाभ होने लगेगा।

२  - घर में सुख शांति के लिए काली हल्दी के तेल का लेप करके फिर पत्नी अथवा पति से मिला करें।

३  - शत्रु कोप शांत करने के लिए काली हल्दी ,कानी कौड़ी तथा खोटा सिक्का शमशान की ओर पीठ करके सिर के ऊपर से चुपके से पीछे फेंक दिया करें और बिना पीछे मुड़े निः शब्द घर लौट आया करें।

४  -लक्ष्मीप्राप्ति की कामना हो तो लाल कपड़े में नागकेसर ,साबुत धनिया तथा काली हल्दी लपेटकर अपने  प्रतिष्ठान में रख ले।

५  - काली हल्दी के कुछ टुकड़े गोल करके माला के मनकों की तरह पिरोकर धारण करें ,नजर ,प्रेत ,ऊपरी आदि कैसी भीं बाधा होगी दूर होने लगेगी। प्रभाव कम दिखे तो माला को गूगल की धूनी दिखाया करें।

६  - हल्दी के साथ साबुत सुपारी तथा दूब घास रखकर ''ॐ गं गणपतये नमः ''मंत्र का जाप किया करें ,घन लाभ होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें