बहुत से लोग घर में छोटी -सी शिवलिंग जलाधारी रखते है। शिवलिंग की तरह शालिग्राम के भी कई चमत्कारी लाभ है। शालिग्राम को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। अधिकतर शालिग्राम नेपाल के मुक्तिनाथ ,काली गंडकी नदी के तट पर पाया जाता है। काले और भूरे सालिग्राम के अलावा सफेद ,नीले और ज्योतियुक्त शालिग्राम का पाया जाना तो और भी दुर्लभ है। पूर्ण शालिग्राम में भगवान विष्णु के चक्र की आकृति अंकित होती है। ३३ प्रकार के शालिग्राम होते है जिनमे से २४ प्रकार को विष्णु के २४ अवतारों से संबंधित माना गया है। माना जाता है की ये सभी २४ शालिग्राम वर्ष की २४ एकादशी व्रत से संबंधित है।
जिस घर में शालिग्राम का पूजन होता है उस घर में लक्ष्मी का वास सदैव रहता है। शालिग्राम पूजन करने से अगले -पिछले सभी जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें