बुधवार, 15 जून 2016

एकादशी के दिन किये गये व्रत तथा पूजन से कैसे प्राप्त होगी भगवान विष्णु की असीम अनुकम्पा एवम धन लाभ



एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सर्व श्रेष्ठ माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु का व्रत तथा पूजन विधि -विधान से करता है उसे धन -सम्पति की कोई कमी नहीं होती है। उसे जीवन में सभी सुख और ऐश्वर्य प्राप्त होते है तथा उसे विष्णु लोक में स्थान मिलता है।
   एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में केसर पीले मिठाई ,नारियल ,आँवला ,सिंघाड़ा ,लौंग ,पीले फूल
अवश्य ही चढ़ाएं।
एकादशी के दिन दान का बहुत ही महत्व है। प्रत्येक एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र ,पीले फल ,पीला अनाज ,पीला मिष्ठान भगवान विष्णु को अर्पण करें इसके बाद यह सभी वस्तुए योग्य ब्राह्मण \गरीबो में दान कर दे। इस उपाय से भगवान विष्णु की कृपा बनती है और सभी कार्यों में सफलता मिलती है। कभी नहीं होगी धन की कमी।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें