यू तो किसी को किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता लेकिन कई बार अनेक बाधायों के कारण किस्मत में लिखी धन सम्रद्धि भी प्राप्त नहीं होती।
पूर्व दिशा -यहाँ घर की सम्पति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और बढ़ोत्तरी भी होती है।
पश्चिम दिशा -यहाँ धन सम्पत्ति और आभूषण रखें जाये तो लाभ मिलता है। घर का मुखिया अपने स्त्री -पुरुष का सहयोग के साथ कठिनाई के साथ धन कमा पाता है
उत्तर दिशा -घर की इस दिशा में कैश व आभूषण जिस अलमारी में रखते है ,वह उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखे और यह उत्तर दिशा में खुले जिससे पैसे और आभूषण में हमेशा वृद्धि होती है।
दक्षिण दिशा -इस दिशा में धन ,सोना ,चांदी और आभूषण रखने से नुकसान ही होता है बढ़ोत्तरी भी नहीं होती है।
ईशान कोण -यह पैसा ,धन और आभूषण रखे जाए तो यह दर्शाता है कि घर का मुखिया बुद्धिमान है और यदि यह उत्तर ईशान में रखे हो तो घर की एक कन्या संतान और पूर्व ईशान में रखे हो तो एक पुत्र संतान बहुत बुद्धिमान और प्रसिद्ध होता है।
तिजोरी में लक्ष्मी जी की तस्वीर जिसमे दो हाथी सूंड उठाये नजर आते है ,लगाना बढ़ा शुभ होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें