रविवार, 5 जून 2016

तिजोरी में क्या रखनेसे होती है लक्ष्मी का अखंड वास तथा बिगड़े काम भी बननेलगेगे







भगवान गणेश ही घर के रिद्धि और सिद्धि के दाता है। अतः रोजाना भगवान गणपति का पूजन करना चहिये। साथ ही किसी अच्छे मुहूर्त में गणेशजी की विशेष पूजा करें। इस पूजा में गणेशजी के स्वरूप में एक सुपारी भी रखी जाती है। पूजा पूर्ण होने के बाद इस सुपारी को अपने घर अथवा व्यापार स्थल की तिजोरी में रख दें। इस पूजित सुपारी को तिजोरी में रखने के बाद से ही आप के घर में अखंड लक्ष्मी का वास हो जाएगा। शुभ प्रभाव स्वरूप आप के बिगड़े काम भी बनने लगेंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें