किसी भी शुक्रवार के दिन धन धान की देवी माँ लक्ष्मी के चरणों में १०१ रूपये कागज के नोट रखे। और माँ लक्ष्मी की आरती करें। उनके करीब अखंड ज्योत का दिया जलाये जिसकी रौशनी इन नोटों पर पूरी रात पड़ती रहे।
अगले इन पैसो को लेकर उस पर लाल तिलक लगाकर माँ लक्ष्मी से धन सम्पदा का आशीष ले कर इन रुपयों को अपने पर्स में रख ले। हो सके तो हर शुक्रवार इन रुपयों की फिर से इसी क्रम में पूजा करते रहे। आपका पर्स हमेशा पैसो से सदा भरा रहेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें