रविवार, 26 जून 2016

कांच के बर्तन में क्या रखने से नहीं होगी धन की कमी जानिए यह उपाय








धन का प्रवाह बनाए रखने हेतुः घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के किसी कोने में रख दे और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें,जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें। ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होगी।


धन प्राप्ति और बरकत हेतुः नमक को कांच के पात्र में रखें और उसमें चार -पांच लोंग डाल दें। इससे धन की आवक शुरू होने लगेंगी और घर में बरक़त भी बनी रहती है। इसमें एक ओर जहां नमक में सुगंध बनी रहेगी वही इस उपाय से कभी धन की कमी नहीं होगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें