सुबह नहा कर घर के देवालय या श्री गणेश मंदिर में जाकर मूर्ति के समक्ष एक पान के पत्ते पर सिंदूर में घी मिलाकर या कुमकुम से रंगे चावल से स्वस्तिक बनाएं। अब उस पर कलावे यानी लाल नाड़े में एक सुपारी लपेटकर रखें। यह श्री गणेश स्वरूप मानी जाती है। इस सुपारी की पूजा अच्छे से करेंगे तो मंगल होगा।
शास्त्रों के अनुसार यह मान्यता है कि सुपारी की विधिविधान से पूजा कर दी जाए तो यह चमत्कारी हो जाती है। जिस किसी के पास सिद्ध सुपारी होती है वह कभी भी पैसों की तंगी नहीं देखता ,उस के हमेशा बहुत पैसा रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें