रविवार, 12 जून 2016

किन उपाय के द्वारा लक्ष्मीजी आप के ऊपर करेगी धन वर्षा



लक्ष्मी जी उस पर जरूर प्रसन्न होती है  जो इमानदारी से अपने क्षेत्र में कार्य करते है  '
ये जरूरी नहीं की लक्ष्मी जी की पूजा से ही धन का आगमन होता है बल्कि इमानदारी शुद्ध ह्दय आगे बढ़ने की लगन ये सब भी अपना बहुत महत्त्व रखते है '
कड़ी मेहनत करनी होती है लक्ष्मी कृपा प्राप्त करने हेतु जो लोग दिखवा किये बिना उनका पूजन करते है उन पर बहुत आसनी से लक्ष्मीजी जी की कृपा बरसती है '
अपने ईस्ट देवता की कृपासे भी माँ लक्ष्मी जी की बरसती है
शुद्ध ह्दय से की गई विनती से भी माँ की कृपा होती है यह सब करने से होती है माँ लक्ष्मी जी बरसती है महान कृपा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें