मंगलवार, 28 जून 2016

जानिए काले चावल को कैसे रखे कि व्यवसाय रहे नजर दोष से दूर और आपके व्यवसाय में वृद्धि भी हो





कुछ अभिमंत्रित काले चावल को पीले रेशमी वस्त्र में साबुत हल्दी के साथ बांधकर अपने निवास अथवा व्यवसाय के मुख्य द्वार पर अन्दर की ओर टांगने से घर क्लेश से मुक्त रहता है। इस प्रयोग से किसी की नजर भी नहीं लगती तथा व्यवसाय भी गतिशील रहता है। यदि हल्दी भी काली हो ,तो उपाय अधिक प्रभावशाली होता है।

        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें