बुधवार, 15 जून 2016

विष्णु जी की खास पूजा द्वारा कैसे मिलगी करजे से मुक्ति एवम होगा धन लाभ







एकादशी के दिन किये गये उपायों का बहुत महत्व है।
   एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु के मंदिर में एक नारियल व थोड़े बादमा चढ़ाएं। इस उपाय से जीवन में आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है कार्यों समस्त बाधाएं भी दूर हो जाती है।
पीपल में भगवान विष्णु का वास माना गया है यदि आप कर्ज से परेशान है तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक लगाएं। इस उपाय से शीघ्र ही कर्ज मुक्ति के योग प्रबल होते है ,कार्यो में सफलता मिलती है ,और धन टिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें