बुधवार, 29 जून 2016

तिजोरी में क्या रखने से होगा धन का अपार आगमन और बनी रहेगी सुख -शांति जानिए यह चमत्कारी उपाय






कुछ लोग ऐसे होते है जिनके घर में पैसे का आगमन बिल्कुल कम होता है। उस घर के सदस्य कमाते तो बहुत है लेकिन घर में पैसे नहीं आ  पाता। दूसरे कामों में ही खर्च हो जाता है. अगर ऐसा हो तो नीचे लिखा टोटका करने से घर में पेसो का आगमन होने लगेगा और सुख -शांति भी बनी रहगी।
 
                         
                          क्या करना चहिए ;

              
       शुक्ल पक्ष के बुधवार की शाम को किसी केले के पौधे के समीप जांय। उस पर जल चढ़ाएं। हल्दी से तिलक करें और गुरु ब्र्ह्स्प्ति का का ध्यान कर पौधे से अगले दिन        गुरुवार को      थोड़ी सी जड़ ले जाने की आदेश मांगे। दूसरे दिन सूर्य निकलने पर नहा कर केले के एक टुकड़े से पौधे की जड़ खोदकर निकल ले और घर में आए। इस जड़ को गंगा जल से धोकर केसर के जल में डाले दे।


घी का दीपक जलाकर       ॐ ब्र्ह्स्प्ते नमः      मंत्र की एक माला का जप करें और उस जड़ को जल से निकालकर पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें। इसके बाद जरूरतमंदों को दान दे व बच्चों को मिठाई अवश्य खिलाएं। इस तरह आपके घर में धन का आगमन होने लगेगा। और कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें