बुधवार, 29 जून 2016

शुक्रवार को क्या करने से आप के घर नहीं होगी पैसो की कमी और बरसेगा धन









हकीक एक ऐसा ही चमत्कारी पत्थर है यह पत्थर जिस घर में होता है वहां कभी गरीबी नहीं रहती है -
     

               जो व्यक्ति अधिक धन की इच्छा रखते है वे रात्रि में सत्ताइस हकीक पत्थर लेकर उसके ऊपर लक्ष्मी का चित्र स्थापित करें ,तो निश्चय ही उसके घर में अधिक उन्नति होती है।

   यदि ग्यारह हकीक पत्थर लेकर किसी मंदिर में चढ़ा दें। कहें कि अमुक कार्य में विजय होना चाहता हूँ तो निश्चय ही उस कार्य में विजय प्राप्त होती है।


          किसी भी शुक्रवार के दिन रात्रि में पूजा उपासना करने के पश्चात एक हकीक माला ले और एक सौ आठ बार ॐ हीं हीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें इसके बाद माला को लक्ष्मी जी के मंदिर में अर्पित कर दें। धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें