लघु नारियल का आकार सामान्य नारियल से थोड़ा छोटा होता है। लघु नारियल का प्रयोग अनेक उपायों में किया जाता है। लघु नारियल के कुछ साधारण उपाय इस प्रकार है -
१ - लघु नारियल माँ लक्ष्मी के चरणों में रखकर ॐ महालक्ष्म्यै च विदाहे विष्णुंपत्नी च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात मंत्र का जाप करें। २ माला जाप करने के बाद एक लाल कपड़े में उन लघु नारियलों को लपेट कर तिजोरी में रख दें व दीपावली के दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते है।
२ - धन ,वैभव व सम्रद्धि पाने के लिए ५ लघु नारियल स्थापित कर ,उस पर केसर से तिलक करें और हर नारियल पर तिलक करते समय २७ बार नीचे लिखें मंत्र का मन ही मन जाप करते रहें -मंत्र -
ऐं हीं श्रीं क्लीं
३ - अगर आप चाहते है कि आपको घर में कभी धन -धान्य की कमी न रहें और अन्न का भंडार भरा रहे तो ११ लघु नारियल एक पीले कपड़े में बांधकर रसोई घर के पूर्व कोने में बांध दें। इससे आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें