रविवार, 26 जून 2016

कौन सा जहाज और कहाँ रखने से कैसे दूर होगी पैसे की कमी और मिलेगी अपार सफलता









सुनहरे सिक्कों का जहाज सफलता व सम्पन्नता का प्रतीक होता है। इसे घर या आफिस में मुख्य द्वार के आस -पास रखना चाहिए। यह ध्यान रखें कि जहाज अन्दर आता हुआ प्रतीत होना चाहिए। यह सिक्कों सें भरा हुआ हो ,खाली नहीं होना चाहिए। इसे घर व आफिस में रखने से जल तत्व की कमी दूर होती है एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें