सोमवार, 13 जून 2016

मंगल व शनि के दिन के दिन करें यह उपाय अपार धन सम्पदा की प्राप्ति के लिये







जीवन में धन -सम्पति बेहद महत्वपूर्ण है ,यदि आपके पास धन की कमी है ,तो यह अपने आप में एक बड़ी समस्या है। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए है ,ऐसे उपाय जो धन की समस्या से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगी -
आप प्रतिदिन मंगलवार और शनिवार यह उपाय आजमा सकते है। इससे आपकी समस्याएं धीरे -धीरे समाप्त होंगी और धन में वृद्वि होगी।
      - प्रति मंगलवार और शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें।
नित्य कर्मो से निवृत्त होकर किसी पीपल के पेड़ से ११ पत्ते तोड़ लें।
ध्यान रखे पत्ते पूरे होने चाहिए ,कही से कोई खंडित ना हो।
इन ११ पत्तो पर स्वच्छ जल में कुमकुम ,अष्टगंध ,या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें।
नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें।
इसके बाद श्री राम लिखे हुए इन पत्तो की एक माला बनाएं।
इस माला को हनुमानजी को आर्पित करें यह प्रति मंगलवार या शनिवार को इस उपाय को करने से धन की समस्या समाप्त हो जाएंगी।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें