हनुमानजी को सच्चे मन से समर्प्रित होकर याद करने से हनुमानजी उस पर आसानी से प्रसन्न हो जाते है। हम जानते है की वो राम के परम भक्त है हनुमानजीको प्रसन्न करने के अचूक उपाय -
१ प्रभु राम के परम भक्त हनुमानजी को गुड चने और केले का प्रसाद चढ़ा कर वानरों को खिलाना चाहिए।
२ हनुमानजी को सिंदूर लगाना भी सबसे प्रिय पूजा के भागो में एक है।
हनुमानजी को खुश करके उनकी विशेष कृपा पाने के कुछ नियम और कार्य
१ हर मंगलवार को श्री हनुमानजी के मंदिर में जाकर मूर्ति के दर्शन करें।
२ सुबह जगने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हनुमान चालीसा का जाप करें।
३ दिन में कम से कम एक बार हनुमान चालीसा पूर्ण ध्यान से पढ़े।
४ हनुमान भक्त के लिए राम और जानकी की भी पूजा करनी चाहिए।
५ मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी का व्रत करना चाहिए।
६ -मंगलवारऔर शनिवार हनुमान मंदिर में बालाजी की लाल मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए।
इस तरह इन बातों का ध्यान और पालन करते हुए आप भगवान हनुमान की विशेष कृपा एवम धन की प्रप्ति कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें