शनिवार, 25 जून 2016

घर में क्या रखकर रोज पूजा करने से कभी नहीं मिलेगी असफलता और मिलेगी सुख सम्रद्धि जानिए यह अचूक उपाय





चांदी केसर टीका ; चांदी के बर्तन में केसर घोलकर माथे पर टीका लगाएं। सुख -शांति ,सम्रद्धि और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। यह प्रयोग गुरुवार को करें


चांदी की डिब्बी में जड़ ;अर्क  अकोड़ा , छाक छिला , खैर अपामार्ग ,पीपल की जड़ ,दुर्वा एवं कुशा की जड़ ,गूलर की जड़ ,खेजड़े की जड़ को एक चांदी की डिब्बी में रखकर नित्य पूजा करें। जीवन में कभी असफलता नहीं मिलेगी नवगृह शांत रहेंगे सुख संम्पति की बढ़ोतरी होगी और कभी धन का अभाव नहीं होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें