भगवान श्री गणेश अपने हर रूप में प्रसन्ता और खुशियों का वरदान देते है। उनकी हर आराधना फलदायक होती है। वह सौभाग्य और मंगल के प्रदाता है। आइए जानते है उनके ३ ऐसे चमत्कारी मंत्र जो विधिवत करने पर मात्र ११ दिन में जीवन बदलने की क्षमता रखते है -
गणेश गायत्री मंत्र -
''ॐ एकदन्ताय विधहे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुद्धिध प्रचोदयात। .''
यह गणेश गायत्री मंत्र है। इस मंत्र का ११ दिन शांत मन से १०८ बार जाप करने से गणेश जी की विशिष्ट कृपा होती है। गणेश गायत्री मंत्र के जाप से व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है और हर कार्य अनुकूल सिद्ध होने लगते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें