बुधवार, 22 जून 2016

लक्ष्मी जी का कौन सा मन्त्र ११ दिन जपने से शीघ्र प्राप्त होगा धन जनिए यह अचूक उपाय


शीघ्र धन प्राप्ति के लिए मंत्र ;
ॐ नमः कर घोर -रूपिणि स्वाहा
उक्त मन्त्र का जप प्रातः ११ माला देवी के किसी सिद्ध स्थान या नित्य पूजन स्थान पर करें। रात्रि में १०८ मिट्टी के दाने लेकर किसी कुएँ पर तथा सिद्ध स्थान या नित्य पूजन स्थान की तरह मुख करके दायाँ पैर कुएँ में लटकाकर व बाएँ पैर को दाएँ पैर पर रखकर बैठे। प्रति जप के साथ एक -एक करके १०८ मिट्टी के दाने कुएँ में डालें। ११ दिन तक इसी प्रकार करें। यह करने से आप को आर्थिक सहायता प्राप्त होने लगेगी और कभी नहीं होगी धन की कमी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें