मंगलवार, 28 जून 2016

जानिए कैसे आप अपने प्रेम को सफल और आकर्षित बना सकते है किस दिन मिलने और क्या पहनने से


इस प्रयोग द्वारा आप निश्चित ही वर या कन्या को अपने पक्ष में कर सकते है ,उसके दिल में अपनी जगह बना सकते है परन्तु इनका प्रयोग तभी करना चाहिए जब आपका प्रेम सच्चा हो आपकी उसके प्रति भावना सच्ची हो आप उसके योग्य हो और आपको लगता हो की आप उसे प्रसन्न रख पाएंगे-ध्यान रहे इससे किसी का भी अहित करने की भावना से प्रयोग करना सर्वथा गलत होगा।
    जब भी प्रेम करें तो याद रखें कि संयम और प्रतिक्षा सबसे उत्तम उपाय है

१  - ईश्वर से सच्चे मन से अपने प्रेम के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

२  - भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार से ''ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः ''मंत्र की ३ माला प्रतिदिन स्फटिक की माला से जप करें और ३ महीनों तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाये।

३  - लाल ,गुलाबी ,पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुयों को उपहार में देना अत्यंत क्षेष्ठ माना गया है।

४  - कन्या अधिकतर अपने हाथों में हरी चूडियां तथा प्रत्येक गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफ़ेद वस्त्र पहने।

५  - प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए। इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है ..... एक दूसरे की कोई भी बात बुरी लग सकती है तथा प्रेम संबंधों में सफलता मिलने में संदेह हो सकता है।

६  -  प्रेमी युगल को शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिले। जिस शुक्रवार को पूर्णिमा हो वह दिन अत्यन्त शुभ रहता है इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम व आकर्षण बढता है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें