काले घोड़े की नाल के उपाय -
१ - काले वस्त्र में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में वृद्धि हो।
२ - अंगूठी या छल्ला बनाकर धारण करें तो शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिले।
३ - काले वस्त्र में लपेट कर तिजोरी में रख दो तो धन में वृद्धि हो।
४ - द्वार पर सीधा लगाये तो दैवीय कृपा मिले।
५ - शनि के प्रकोप से बचाव हेतु काले घोड़े की नाल से बना छल्ला सीधे हाथ में धारण करें।
६ - काले घोड़े की नाल से चार कील बनवाकर शनि पीडित व्यक्ति के बिस्तर में चारो पायो में लगा दे।
७ - द्वार पर उल्टा लगाओ तो भूत ,प्रेत या किसी भी तंत्र -मंत्र से बचाव हो।
८ - काले घोड़े की नाल से एक कील बनवाकर सवा किलो उरद की दाल में रख कर एक नारियल के साथ जल में प्रवाहित करें।
९ - काले घोड़े की नाल कील को सरसो के तेल से भरी कटोरी में डालकर अपना मुख देखकर पीपल के नीचे रख दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें