यदि आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा कम हो ,तो आप यह उपाय अवश्य करें। प्रथम रविवार को सायंकाल एक अभिमंत्रित मोती शंख में चांदी का सिक्का रखकर शंख में जल भर दें। अगले दिन अर्थात सोमवार को प्रातः उठते ही वह जल पी ले। इस उपाय से आपको चन्द्रदेव की अनुकूलता के साथ माँ लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होगी। जिन लोगों की जन्मपत्रिका में चन्द्र प्रतिकूल हो ,वे भी इस उपाय से लाभ उठा सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें